Wednesday 10 April 2019

नोटा

नोटा
1. आज एक नया चुनावी विकल्प हमारे सामने आया है नोटा (NOTA) इसका अर्थ है कि यदि आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप नोटा को वोट दे सकते हैं। यह लोकतंत्र को कमजोर करता है और देश का पैसा भी खर्च करता है।
2. शहरी नक्सलवादी भी देश में नोटा का समर्थन करते हैं। जिससे देश में कोई स्थिर सरकार ना बने और आज देश में नोटा का प्रतिशत काफी बढ़ गया है। आज देश का बहुत बड़ा वर्ग जिसे आप बुद्धिजीवी या तथाकथित पत्रकार कहते हैं वह चाहते हैं देश में कोई भी राष्ट्रवादी स्थित सरकार ना बन सके यदि सरकार बनती है तो इनकी मनमानी बंद हो जाएगी।
3. नोटा का प्रयोग 2013 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शुरू हुआ था सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की देश की जनता के पास विकल्प होना चाहिए यदि कोई उम्मीदवार अच्छा नहीं है तो हम वहां पर अपनी असहमति दर्ज करा सकें इसलिए नोटा का प्रयोग का चलन चालू हुआ।
4. क्या नोटा हमारे लिए सच में सही विकल्प है या गलत या फिर हमने नोटा से देश के एक ऐसे वर्ग को स्वतंत्रता दे दी है जिनकी संविधान में आस्था नहीं है क्या यह उनके लिए खुशी का मौका है।
5. आजकल NOTA (None Of The Above)  का बड़े जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है और लोग बड़े उत्साहित हैं कि अगर हमे किसी भी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार पसंद नही आयेगा तो हम  NOTA  का बटन दबा देंगे ! लेकिन उन्हे शायद यह मालूम नही है कि यह पूरी तरह अर्थहीन और बेकार ही साबित होगा !
6. NOTA का बटन दबाने का सीधा सीधा मतलब आज की तारीख मे बिल्कुल ऐसा ही है मानो कि आप घर से निकलकर वोट देने ही नही गये ! इसलिये जिन लोगों ने NOTA का बटन दबाया है और जिन लोगों ने किसी भी वजह से अपना वोट नही दिया है, उन दोनो मे कोई अंतर नही है !
7. NOTA कैसे बेअसर है, इसे एक उदाहरण से बेहतर समझा जा सकता है ! मान लीजिये कि किसी निर्वाचन क्षेत्र मे अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के तीन उम्मीदवार खड़े किये गये है सभी की अपराधिक छवि रही है और ज्यादातर जनता उन्हे वोट नही देना चाहती  और NOTA का इस्तेमाल करना चाहती है ! इन तीनो उम्मीदवारों के नाम मान लेते हैं कि X, Y और Z हैं ! इस निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 100000 मतदाता है और यह मानते हुये कि शत प्रतिशत मतदान हो रहा है, 90000 मतदाता NOTA का बटन दबाते हैं ! बाकी के बचे हुये 10000 मतदाता जो वोटिंग करते है, उसके परिणाम कुछ इस प्रकार से हैं :
X को 3333 मत
Y को 3333 मत
Z को 3334 मत  (आपराधिक छवि वाला विजय उम्मीदवार)
8. कुल 10000 मतअब इस नतीजे का मतलब यह हुआ कि 100000 के मतदाता वाले निर्वाचन क्षेत्र मे  उम्मीदवार “Z” को जिसे सिर्फ 3334 (सर्वाधिक) वोट मिले हैं, उसे विजयी घोषित कर दिया जायेगा ! यह बात हैरानी वाली तो है लेकिन नियम हमारी सरकार ने कुछ इस तरह से ही बनाये है, जिनको लोग सोचे समझे बिना ही NOTA-NOTA की रट लगाये ज़ा रहे है !
9. NOTA के चक्कर मे ना आकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी मे समझदारी है-सभी उम्मीदवार नापसंद हों तो जो उम्मीदवार उनमे से सबसे बढिया हो, उसे वोट करें !
10. मेरा आप सभी से अनुरोध है इन चुनावों में नोटा का इस्तेमाल लोग ना करें उसके बारे में आप समाज में जाकर जागृति फैलाएं क्योंकि नोटा देश हित में नहीं है यह देश के विकास में बाधक है।
11. मैं मानता हूं कि यदि कोई दल अपने उम्मीदवार को गलत तरीके से खड़ा करता है तो उसको हटाने का हमें हक होना चाहिए परंतु उसका विकल्प नोटा नहीं है उसका विकल्प चुनाव आयोग को स्वयं देखना चाहिए उस पर कुछ प्रतिबंध लगाने चाहिए या फिर कुछ पात्रता रखनी चाहिए जिससे राजनीति दल ऐसे उम्मीदवारों को ना खड़ा कर सके परंतु यदि हम नोटा का प्रयोग करके उन्हें हटा दें तो उससे देश का पैसा भी खर्च होता है और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाता जिससे क्षेत्र की व्यवस्था बाधित होती हैं उस क्षेत्र का विकास रुकता है ऐसा मैं मानता हूं इसलिए हमें नोटा का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करना चाहिए।
12. चुनावों में हमें किसी न किसी उम्मीदवार को तो वोट देना ही चाहिए। परंतु नोटा सही विकल्प नहीं है। यदि कंस व रावण में किसी एक का चुनाव करना हो तो हमें रावण को चुनना चाहिए क्योंकि वह विद्वान था।

धन्यवाद







रवि
judomuzyx@gmail.com
https://wa.me/918130163053
https://twitter.com/Ravijudomuzyx?s=08
https://www.facebook.com/ravijudomuzyx
http://judomuzyx.blogspot.com
https://www.instagram.com/ravijudomuzyx/